आज न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लेगा भारत, साल 2000 के फाइनल में कीवियों ने दिया था बड़ा घाव

फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम को चार विकेट से हराया था जिसके बाद भारतीय टीम का सपना चैंपियन बनने का टूट गया था।

166
ind vs nz 2000

Ind vs NZ Final: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे खूंखार टीमों में से एक है भारतीय टीम को हारना किसी भी टीम के लिए अब आसान नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम के नाम कोई भी मैच हारे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है। जहां पर भारतीय टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से महा मुकाबला खेलेगी जहां पर भारत के पास न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से 25 साल पुराना हिसाब बराबर करने का अवसर है।

25 साल पहले आमने-सामने हुए थे भारत और न्यूजीलैंड

आपको बता दें कि भारत के अलावा न्यूजीलैंड ने भी इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड भा फाइनल में पहुंच चुकी है। 25 साल बाद एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम आमने-सामने हुए हैं जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से अपने 25 साल पुराने बदले को पूरा करना चाहेगी। क्योंकि न्यूजीलैंड ने साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हराकर चैंपियन ट्रॉफी उठाई थी।

न्यूजीलैंड से फाइनल में हारी थी टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम चैंपियन बनी थी जहां पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम को चार विकेट से हराया था जिसके बाद भारतीय टीम का सपना चैंपियन बनने का टूट गया था। अब भारतीय क्रिकेट टीम के पास अपने 25 साल पुराने हिसाब को बराबर करने का मौका है।

Read More-IND vs NZ: अगर फाइनल में बारिश ने बिगाड़ा खेल, तो कौन बनेगा चैंपियन ट्रॉफी का विनर, जानें नियम