वनडे में रोहित शर्मा का कमाल, 11000 रन पूरे करते हैं विराट-सचिन की इस खास लिस्ट में हुए शामिल

चैंपियन ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट भी वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है जहां पर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम इंडिया के लिए बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है और वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

12
rohit sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दुनिया के सबसे खूंखार खिलाड़ियों में से एक माना जाता है वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिलता है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड वनडे फॉर्मेट में बहुत ही ज्यादा धमाकेदार रहा है आपको बता दे  चैंपियन ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट भी वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है जहां पर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम इंडिया के लिए बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है और वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

रोहित ने पूरे किए 11000 रन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियन ट्रॉफी के मुकाबले में अपने वनडे फॉर्मेट में एक नई उपलब्धि हासिल की है रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय पंडित क्रिकेट करियर में 11000 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन की पारी के लिए लेकिन इस पारी के साथ उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में बड़ी उपलब्ध हासिल कर ली है।

इस लिस्ट में हुए शामिल

अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय वनडे फॉर्मेट में 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड तीन खिलाड़ियों के नाम दर्ज था सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा सौरभ गांगुली ने इंडिया के लिए 11000 रन बनाए थे लेकिन अब इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल हो गया है। रोहित शर्मा भारत के लिए 11000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

Read More-हैट्रिक बॉल पर रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच, कप्तान की एक गलती से इतिहास रचने से चुके अक्षर पटेल, निराश हुए फैंस