बांग्लादेश से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, कर सकते हैं उलटफेर, हैरान कर देगा रिकॉर्ड

19
ind vs ban

Champions Trophy 2025: कल 19 फरवरी से चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आगाज पाकिस्तान में हो चुका है जहां पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ शुरुआत की है। इसके बाद आज चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम का आमना-सामना होने वाला है। अगर हम भारत और बांग्लादेश के बीच रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय फैंस हैरान रह सकते हैं।

कैसा रहा भारत और बांग्लादेश का रिकॉर्ड

अगर हम भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने तीन बार बांग्लादेश को हराया है जबकि दो बार बांग्लादेश ने भी भारत के खिलाफ जीत दर्ज की है। साल 2023 के एशिया कप के सुपर 4 में बांग्लादेश में भारत को 6 रन से हराया था। इसके बाद में भी टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

वैसे तो भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत स्थिति में नजर आ रही है लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम को हल्के में लेना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह भी नहीं खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी इस समय शानदार लय में है।

Read More-चेन्नई के खिलाफ नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, फिर कौन संभालेगा मुंबई इंडियंस की कमान?