Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट से पहले दुबई में अभ्यास कर रहे हैं दुबई में टीम इंडिया के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जमकर पसीना बाहर रहे हैं। टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के कई सारे वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं आपको बता दें कि दुबई में भारतीय टीम के साथ विराट कोहली भी है जहां पर कोहली को देखने के लिए फैंस की भीड़ इकट्ठा हुई है। फैंस से विराट कोहली ने मुलाकात की है।
फैंस से मिले कोहली
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के बाद अपना बस लेकर बस के पास जा रहे होते हैं। जहां पर विराट कोहली को देखकर फैंस नारे लगाने लगते हैं लेकिन विराट कोहली बस के अंदर चले जाते हैं जिससे उनके फैंस मायूस हो जाते हैं। फिर विराट कोहली फिर से बाहर निकलते हैं और फैंस से मिलते हुए उन्हें ऑटोग्राफ देते हैं। इस दौरान विराट कोहली ने एक नन्ही फैन को भी अपना ऑटोग्राफ दिया है जिसके बाद वह नाना फैन भावुक हो गया।
Virat Kohli making a young fan’s day with a special autograph ✍️❤️🩹 pic.twitter.com/RMErXgmJ3d
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 16, 2025
फॉर्म में लौटे कोहली
विराट कोहली के फॉर्म भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय बनी हुई थी लेकिन भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की आखिरी वनडे मैच में शानदार अर्ध शतक लगाया जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस की चिंता खत्म हो गई है। विराट कोहली की फॉर्म में वापसी के बाद भारतीय टीम और भी ज्यादा मजबूत हो गई है विराट कोहली का रिकॉर्ड भी चैंपियन ट्रॉफी में धमाकेदार रहा है।