‘अगर संगम स्नान करने से पाप धुल जाएगा तो…’, महाकुंभ को लेकर अफजाल अंसारी ने दिया आपत्तिजनक बयान

पाप धुल जाएगा इसका मतलब आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने महाकुंभ में ट्रेनों की व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

59
Afjal Ansari

Afjal Ansari: प्रयागराज के महाकुंभ को लेकर गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने एक आपत्तिजनक बयान दे दिया है। रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होकर अफजाल अंसारी ने महाकुंभ आयोजन को लेकर कहा कि मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा पाप धुल जाएगा इसका मतलब आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने महाकुंभ में ट्रेनों की व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

महाकुंभ को लेकर क्या बोले अफजाल अंसारी

अफजाल अंसारी ने महाकुंभ को लेकर कहा कि,’मान्यता है कि संगम तट पर नहा कर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा, पाप धुल जाएगा इसका मतलब आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा ऐसे में जो भीड़ देखने को मिल रही है। उसको लगता है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नहीं और उधर हाउसफुल हो जाएगा। ट्रेनों का हालत यह है कि लोग शीशा तोड़ रहे हैं, अंदर औरतें कांप रही,बच्चों को गोद में छुपा कर रो रही, बिलख रही है। हमारे और आपके घर के बच्चे ट्रेनों के शीशे तोड़ रहे हैं पुलिस वाले भी परेशान है और टीटी अपना काला कोट उतार कर झोले में रख दिया है कि कहीं भीड़ हमारी पिटाई कर दे।’

मौत के आंकड़ों पर उठाए सवाल

अफजाल अंसारी ने कहा,’मैंने अपनी आंखों से देखा जो ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वाले हैं उनकी उम्र 15 से 20 साल।’
अफजाल अंसारी महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भगदड़ में न जाने कितने लोगों की मौत हो गई लेकिन सही गिनती आज तक नहीं पता चल पाई। लौट के जो लोग आ रहे हैं वह मौत का मंजर का बखान कर रहे हैं।’

Read More-Lucknow: शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप, पुलिस की बंदूक छीन खदेड़ा, भागे बाराती