अहमदाबाद में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ किया क्लीन स्वीप

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया है अहमदाबाद में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप कर दिया है।

73
Ind vs Eng

Ind vs Eng: इंग्लैंड क्रिकेट टीम किसने कुछ समय से भारत में मौजूद है क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा अब खत्म हो चुका है। भारत दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पांच मैच की T20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेली है जहां पर T20 सीरीज में भारत ने 4- 1 से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया है अहमदाबाद में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप कर दिया है।

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

भारतीय क्रिकेट टीम को आखिरी वनडे मैच में इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी का अवसर दिया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस दौरान ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहमदाबाद में शानदार शतक लगाया है। बहुत दिनों से अपने पूरे फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने भी इस मुकाबले में अर्धशतक लगाया है वही श्रेयस अय्यर ने भी धमाकेदार पारी खेली है। जिस कारण भारत में 50 ओवर में 356 रनों का स्कोर बनाया था।

214 पर ढेर हुई इंग्लैंड

357 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज 214 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गए। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 34.2 ओवर में ढेर कर दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 142 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज को 3-0 से जीत लिया है और वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप कर दिया है।

Read More-‘ये मोदी सरकार है,अश्लीलता फैलाने की परमिशन नहीं…’, रणवीर इलाहाबादिया पर भड़के रवि किशन