Thursday, November 13, 2025

युवक ने सीएम योगी को लिखी खून से चिट्ठी, रखी ये मांग

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक युवक का अनोखा कारनामा सामने आया है जिसमें उसने सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने खून से चिट्ठी लिख डाली है। इस चिट्ठी को लिखते हुए युवक ने सीएम योगी से एक मांग कर डाली है। जिला प्रशासन ने युवक के पत्र को केंद्र सरकार तक पहुंचने का आश्वासन भी दिया है।

खून से चिट्ठी लिखते हुए युवक ने सीएम योगी से किया अनुरोध

सुल्तानपुर के रहने वाले सौरभ मिश्रा समाज सेवा के जरिए लोगों की मदद करते रहते हैं। साथी पर्यावरण के प्रति भी अपनी जागरूकता दिखाते रहते हैं लेकिन इस बार इनकी चर्चा की वजह कुछ और है। सौरभ मिश्रा ने आज अपने खून से एक पत्र लिखा और उसे जिला प्रशासन को सौंप दिया। पत्र को लिखते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिए जाने का अनुरोध किया। सौरभ मिश्रा ने बताया कि गाय का दूध जीवन दायिनी औषधियों से कम नहीं है, आस्था का विषय होने के बाद भी अपने यहां गौवंशो की स्थिति चिंता जनक है।

जिला प्रशासन ने दिया आश्वासन

वहीं जिला प्रशासन ने उसके पत्र को केंद्र सरकार तक भेजने का आश्वासन दिया है। उप जिलाधिकारी विपिन द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक युवक सौरभ मिश्रा के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के लिए खून से लिखा एक पत्र दिया गया है। जिसे हमने प्राप्त किया। कानून के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक यह पत्र भेजने का काम किया जा रहा है।

Read More-‘चुनाव आयोग मर गया है…’, मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद भड़के अखिलेश यादव

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img