दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर फिर गूंजने वाली है किलकारियां, फैंस दे रहे बधाइयां

सबा ने अपने पति सनी के साथ मिलकर इस गुड न्यूज़ को फैंस के साथ शेयर किया है। इस गुड न्यूज़ के बाद बनने वाले मामा और मामी यानी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को फैंस बधाइयां दे रहे हैं।

38
Deepika Kakkar

Deepika Kakkar Sister In Law: ससुराल सिमर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर फिर से नन्हा मेहमान आने वाला है। दीपिका कक्कड़ की ननंद सबा इब्राहिम प्रेग्नेंट है। सबा ने अपने पति सनी के साथ मिलकर इस गुड न्यूज़ को फैंस के साथ शेयर किया है। इस गुड न्यूज़ के बाद बनने वाले मामा और मामी यानी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को फैंस बधाइयां दे रहे हैं।

मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी है सबा इब्राहिम

सबा ने एक व्लॉग वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पूरी फैमिली के साथ प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट की है हालांकि इस वीडियो में उनकी भाभी दीपिका कक्कड़ और भाई शोएब इब्राहिम नजर नहीं आए हैं। प्रेगनेंसी के बाद बताते हुए सबा ने बताया कि उनका इससे पहले मिसकैरेज भी हुआ है। इसी कारण से वह बहुत डरी हुई थी और उन्होंने पहले इसके बारे में नहीं बताया था। इस प्रेग्नेंसी जर्नी में उन्होंने बहुत मुश्किलें अच्छी है क्योंकि उन्होंने PCOD था। तो उन्हें बार-बार डॉक्टर सेट ट्रीटमेंट लेना पड़ रहा था।

ससुराल नहीं जा सकी सबा इब्राहिम

शोएब इब्राहिम की बहन सबा ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें ट्रैवल करने से मना किया था इसी कारण वह अपने ससुराल भी नहीं जा सकी। उन्होंने अपने ससुराल के फंक्शन भी अटेंड नहीं किए थे। आपको बता दे दीपिका कक्कड़ इन दिनों शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ की शूटिंग में बिजी हैं। बेटे रुहान के जन्म के बाद दीपिका कक्कड़ काफी लंबे समय के लिए ब्रेक पर गई थी और अब वह कमबैक कर रही हैं।

Read more-पूनम पांडे ने महाकुंभ के संगम में लगाई डुबकी,कहा-‘सब पाप धुल गए मेरे…’