Virat Kohli: क्रिकेट जगत में विराट कोहली नाम किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है। डोमेस्टिक क्रिकेट हो या इंटरनेशनल क्रिकेट में हर जगह विराट कोहली के फैंस लाखों की संख्या में आते हैं। विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट में आरसीबी के लिए खेलते हैं जहां पर आरसीबी के फैंस विराट कोहली पर खूब प्यार लुटाते हैं।
कोहली को देखने पहुंचे फैंस
आज दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला शुरू हुआ है। दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला विराट कोहली के कारण सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। क्योंकि इस बार इस मैच में विराट कोहली नजर आने वाले हैं विराट कोहली को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे हैं। स्टेडियम के बाहर विराट कोहली के फैंस ने आरसीबी आरसीबी के नारे भी लगाए हैं।
आरसीबी के बन सकते हैं कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कप्तान का चयन नहीं किया है। लेकिन कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थी कि विराट कोहली को एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी की जा सकती है। एक बार फिर से विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी तक आरसीबी की तरफ से कप्तान को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Read More-मुंबई टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा? रणजी का अगला मैच नहीं खेलेंगे भारतीय कप्तान