MahaKumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के शाही स्नान पर भगदड़ मच गई जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि भगदड़ में तीस लोगों की मौत हुई है। 25 मृतकों की पहचान हुई है। कुल 60 श्रद्धालु भगदड़ में घायल हुए। भगदड़ में मरने वालों में मरने वालो में कर्नाटक के चार, असम और गुजरात के एक-एक लोग शामिल हैं। मेला अधिकारी ने बताया कि भगदड़ के बाद प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान चलाया और एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया।
आर्थिक मदद देने का किया ऐलान
सीएम योगी ने ऐलान किया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। महाकुंभ भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हम राज्य सरकार की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी कर रहे हैं। न्यायिक आयोग पूरे मामले की जांच करेगा और एक समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी स्वयं एक बार प्रयागराज का दौरा करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उन सभी मुद्दों पर गौर करेंगे।’
घटना पर क्या बोला मेला प्रशासन
मेला प्रशासन ने बताया कि रात 1-2 बजे के बीच भगदड़ मच गई। अभी तक पांच शवों की पहचान नहीं हो पाई है। डीआईजी महाकुंभ ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त से पहले मेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ का दबाव बना। इसके कारण दूसरी ओर के बैरिकेड्स टूट गए। भीड़ ने बैरिकेड्स फांदकर दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त के स्नान का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलना शुरू कर दिया।
Read More-महाकुंभ में मची भगदड़ पर दुखी पीएम मोदी, कहा-‘जिन श्रद्धालुओं ने अपनों को खोया…’