Friday, November 14, 2025

श्रवण कुमार की तरह बुजुर्ग मां को हाथ की गाड़ी में बैठाकर पैदल महाकुंभ के लिए निकला बेटा, संगम में कराएगा स्नान

MahaKumbh: प्रयागराज के महाकुंभ में प्रतिदिन करोड़ संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आ रहे हैं। वही अब इसी बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के हाईवे NH -34 पर एक कलयुग का श्रवण कुमार देखने को मिला है। जो अपनी बुजुर्ग मां को महाकुंभ के संगम में स्नान कराने के लिए पैदल गाड़ी खींचते हुए महाकुंभ के लिए निकल पड़ा है। इस तस्वीर को देखकर हर कोई कलयुग के श्रवण कुमार की तारीफ कर रहा है।

अनोखी पदयात्रा देखकर दंग हो रहे लोग

मुजफ्फरनगर निवासी चौधरी सुदेश पाल मालिक अपनी 92 वर्षीय बुजुर्ग मां जगवीरी देवी को लेकर महाकुंभ में स्नान करवाने के लिए पैदल प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले हैं। सुदेश पाल ने एक लकड़ी की हाथ से खींचने वाली गाड़ी तैयार की जिसमें अपनी बुजुर्ग मां को पीछे बैठाकर खुद पैदल चल गाड़ी को खींचते हुए महाकुंभ स्नान करवाने के लिए निकले हैं।

सुदेश पाल के खराब हो गए थे घुटने

सुदेश पाल ने बताया कि वह पहले अपने पैरों से काफी परेशान थे उनके घुटने खराब हो गए थे डॉक्टर ने मन कर दिया था और कोई दवाई भी उन्होंने नहीं खाई और अब वह अपनी मां के आशीर्वाद से ठीक हो गए और अच्छे से चल सकते हैं तो उन्होंने सोचा कि वह पैदल चलकर ही अपनी मां को महाकुंभ में स्नान करवाने ले जाएंगे। उनका 13 दिन का लक्ष्य है वह 50 किमी की दूरी रोज तय कर रहे हैं। पिछले साल भी सुदेश अपनी मां को अपने कंधों पर बैठकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार ले गए थे।

Read More-‘अफवाहों पर ध्यान ना दें…’, महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी ने की लोगों से अपील

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img