‘अफवाहों पर ध्यान ना दें…’, महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी ने की लोगों से अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें, क्योंकि नुकसान नकारात्मक अफवाहों से ही हुआ है‌।

62
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम पर बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा में पवित्र स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना पर सीएम योगी लगातार नजर बनाए हुए हैं।

सीएम योगी ने लोगों से की अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें, क्योंकि नुकसान नकारात्मक अफवाहों से ही हुआ है‌। सभी श्रद्धालु संयम से काम लें। सीएम योगी ने आगे कहा कि अब हालात नियंत्रण में हैं और सभी अखाड़े स्नान के लिए सहमत हैं। वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,’मैं श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। पूरे कुंभ क्षेत्र में घाट बनाए गए हैं, श्रद्धालुओं को संगम की ओर जाने की जरूरत नहीं है। श्रद्धालुओं को अपने नजदीकी घाटों पर ही पवित्र स्नान करना चाहिए। हम घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं‌।’

घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं पीएम मोदी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना पर पीएम मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं उन्होंने चार बार मुझसे फोन पर बात की है और हाल-चाल लिया है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी फोन पर बात की है। वही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी कहते हैं,’आज अमृत स्नान है। तीन अमृत स्नान हैं- मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी। अमावस्या तिथि आज रात तक रहेगी। पहले हमने तय किया था कि भारी भीड़ के कारण हम (अखाड़ा) जुलूस नहीं निकालेंगे। मैं सभी से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें’।

Read More-महाकुंभ में मची भगदड़ 14 की मौत, तत्काल सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक