Basant Panchmi 2025: सनातन धर्म में बसंत पंचमी के त्यौहार को बहुत ही शुभ विशेष माना जाता है। यह पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। इस दिन देश भर के स्कूल- कॉलेजों में ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इस बार बसंत पंचमी पर महाकुंभ में चौथा अमृत स्नान भी है। आईए जानते हैं इस साल बसंत पंचमी का त्यौहार कब होगा।
फरवरी में इस दिन मनाई जाएगी बसंत पंचमी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 2 फरवरी 2025 रविवार को पड़ रही है। लिहाजा इस दिन बसंत पंचमी का त्यौहार भी मनाया जाएगा। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना करने से परिवार को आशीर्वाद मिलता है और जातक में ज्ञान बुद्धि का भंडार मजबूत होता है। बसंत पंचमी वाले दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर उगते सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें। इस पूजन में मां सरस्वती को पीले रंग के वस्त्र भोग और पुष्प अर्पित करें। मां सरस्वती को पीला रंग बहुत ही प्रिय है।
बसंत पंचमी पर ना करें ये काम
बसंत पंचमी के दिन पेड़ पौधों को भूलकर भी ना काटे। असल में इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है। बसंत पंचमी वाले दिन गलती से भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से अशुभ परिणाम भुगतने पड़ते हैं इसके बजाय उस दिन व्रत करें या फिर शुद्ध सात्विक भोजन ग्रहण करें। इस दिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और किसी के प्रति भी कठोर वचन बोलने से बचे।
(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News India इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
Read More-काले कपड़े से मुंह ढककर महाकुंभ पहुंच बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, वीडियो वायरल