Aarti Singh-Deepak Chauhan: टीवी की फेमस अभिनेत्री और गोविंदा की भाजी आरती सिंह (Aarti Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन तस्वीर और वीडियो शेयर किया करती हैं। शादी के 9 महीने पूरे होने पर आरती सिंह (Aarti Singh) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आरती सिंह अपने पति दीपक चौहान (Deepak Chauhan)के साथ रोमांटिक होती हुई नजर आ रही हैं। आरती सिंह की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
एक-दूसरे में खोए आरती और दीपक
सोशल मीडिया पर आरती सिंह और दीपक चौहान की कुछ तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आरती सिंह और दीपक एक- दूसरे में खोए हुए दिख रहे हैं। आरती सिंह और दीपक चौहान अपने घर की बालकनी में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में दोनों एक दूसरे को हग करते हैं और इसमें आरती एक व्हाइट कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है और दीपक व्हाइट शर्ट कैरी है।
View this post on Instagram
आरती सिंह की शादी के पूरे हुए 9 महीने
आरती सिंह ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘9 महीने हो गए आज शादी को…’ आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी 25 अप्रैल 2024 को मुंबई में धूमधाम से हुई। शादी के बाद दोनों कई विदेशी लोकेशन पर हनीमून के लिए गए थे। आरती सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और उन्होंने हाल ही में शादी से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें बताया कि उनकी और दीपक की अरैंज मैरिज थी।
Read More-किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी ये फेमस एक्ट्रेस, महाकुंभ में किया सन्यासी बनने का ऐलान