Thursday, December 25, 2025

महाकुंभ छोड़ने के ऐलान पर बोली हर्षा रिछारिया, कहा-‘पूरे महाकुंभ तक यही रहूंगी’

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 13 जनवरी से शुरुआत हो चुकी है और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन होगा। महाकुंभ में ईट बाबा से लेकर माला बेचने वाली मोनालिसा से लेकर वायरल मॉडल गर्ल व एंकर हर्षा रिछारिया भी काफी चर्चा में रही है। इसी बीच दावा किया जा रहा था कि हर्षा रिछारिया महाकुंभ छोड़ने का ऐलान कर रही हैं। वही अभी इसी बीच हर्षा रिछारिया ने इस मुद्दे पर खुलकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह महाकुंभ छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी।

पूरे महाकुंभ तक यही रहूंगी- हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ छोड़ने के दावे को लेकर कहा कि,’पूरे महाकुंभ तक यही रहूंगी। सनातन की सेवा करना ही अब मेरा मकसद है। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए लगी रहूंगी। इतना ही नहीं महंत रवींद्र पुरी की भी कीफी तारीफ की है।

अखाड़ा परिषद के समर्थन से खुश हैं हर्षा

हर्षा रिछारिया ने अखाड़ा परिषद का समर्थन मिलने से काफी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारत में बेटियों को ऐसा ही सम्मान मिलता रहता है। कुछ संतो द्वारा कहे गए शब्दों से वह दुखी और निराश हो गई थी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी पिता तुल्य हैं। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत पुरी ने दो दिन पहले बयान दिया था कि हर्षा रिछारिया को फिर से शाही रथ पर बिठाया जाएगा और अमृत स्नान भी कराया जाएगा।

Read More-छात्र ने क्लास से निकलकर तीसरी मंजिल से लगे छलांग, सीसीटीवी में कैद हुई सुसाइड की घटना

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img