Friday, December 5, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रणजी में वापसी करेंगे रवींद्र जडेजा, बीसीसीआई की मानी बात

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से नया नियम जारी किया गया है जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के साफ निर्देश दिए गए हैं। जिस कारण इस बार डोमेस्टिक क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे और उन्होंने बीसीसीआई की बात मान ली है।

रणजी खेलेंगे जडेजा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी गई जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। सौराष्ट्र टीम की तरफ से रविंद्र जडेजा खेलेंगे और सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ रविंद्र जडेजा प्रैक्टिस सेशन का भी हिस्सा बन गए हैं जिसके कप्तानी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट कर रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी का बनेंगे हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टूर्नामेंट के लिए शामिल किया गया है रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं इसके अलावा रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज का भी हिस्सा बनेंगे।

Read More-करुण नायर के चयन न होने पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, कहा ‘सिलेक्शन नहीं होता तो डोमेस्टिक क्रिकेट का क्या काम…’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img