केजरीवाल की गाड़ी पर हुआ हमला! AAP ने लगाया प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर पथराव करने का आरोप

आम आदमी पार्टी ने दावा किया है की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल पर पथराव किया गया है। आप के इस दावे के बाद दिल्ली में सियासत तेज हो गई है।

21
arvind kejriwal

Delhi Assembly Election 2025: फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी दंगल देखने को मिल रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर बड़ा आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल पर पथराव किया गया है। आप के इस दावे के बाद दिल्ली में सियासत तेज हो गई है।

केजरीवाल पर हुआ हमला!

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिखा कि,”हार के डर से बौखलाई बीजेपी। अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल पर हमला। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।” इस कथित हमले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का भी रिएक्शन सामने आया है।

बीजेपी ने किया बड़ा दावा

वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दावा करते हुए बताया कि उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ाई गई। अरविंद केजरीवाल ने उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ाई है‌। जिससे भाजपा कार्यकर्ता की टांग में चोट आई है‌। मैं कार्यकर्ता को देखने लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल जा रहा हूं। आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर हो रही हैं।

Read More-‘दिल्ली में किरायेदारों को मिलेगी फ्री बिजली…’, चुनाव से पहले केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान