Wednesday, December 3, 2025

‘दिल्ली में किरायेदारों को मिलेगी फ्री बिजली…’, चुनाव से पहले केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने वाले हैं जिसको लेकर सभी पार्टियां जोरों से तैयारियों में जुटी हुई हैं। अभी इसी में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल के इस ऐलान के बाद दिल्ली में किराए पर रहने वाले किराएदारों को भी बहुत बड़ा फायदा होने वाला है। केजरीवाल ने फ्री बिजली और पानी का ऐलान किया है।

किराएदारों को मिलेगी फ्री बिजली

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,”दिल्ली में हमने बिजली और पानी फ्री कर दी है। दुख की बात है कि किराएदारों को इसका फायदा नहीं मिलता। इसके कई कारण हो सकते हैं। मेरा मानना है कि किराएदारों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद ऐसी योजना लेकर आएंगे। जिससे किराएदारों को फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलेगा। दिल्ली वालों को 200 यूनिट से बिजली फ्री मिलती है और 200 से 400 यूनिट पर हाफ चार्ज लगता है। दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को अलग-अलग कर्म से इसका लाभ नहीं मिल रहा है, अब हमारी सरकार ने तय किया है कि किराएदार भी दिल्ली के ही रहने वाले हैं तो उन्हें भी फ्री बिजली और पानी मिलना चाहिए।”

अधिकतर किराएदार यूपी और बिहार से आते हैं-केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि,”मैं जहां भी जाता हूं किराएदार हमें घेर लेते हैं कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का लाभ मिलता है। मोहल्ला क्लीनिक व अस्पतालों में भी फ्री ट्रीटमेंट का लाभ मिलता है,पर फ्री बिजली और पानी का लाभ नहीं मिलता। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने योजना बनाई कि चुनाव के बाद हमारी सरकार किरायेदारों को फ्री बिजली और पानी मुहैया कराएगी। अधिकतर किराएदार बिहार और पूर्वी यूपी से आते हैं। वे लोग दिल्ली में गरीबी की हालत में रहते हैं। एक बिल्डिंग में 100 लोग रहते हैं। इतनी गरीबी की हालत में भी उन्हें बिजली और पानी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता तो तकलीफ होती है अब सभी किराएदारों को भी यह लाभ मिलेगा।”

Read More-7 मैच 752 रन… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का घातक प्रदर्शन

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img