Ranji Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बहुत ही ज्यादा निराशाजनक रहा है भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी बहुत बुरी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑक्शन में आ गया है और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के निर्देश दिए हैं। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े नाम अब रणजी ट्रॉफी में दिखाई देने वाले हैं। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रणजी ट्रॉफी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
ऋषभ पंत को बनाया जा सकता है कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है रिपोर्ट के अनुसार रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली की कप्तानी दी जा सकती है दिल्ली टीम ऋषभ पंत का चयन कप्तान के रूप में कर सकती है बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार को दिल्ली प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर सकती है क्योंकि 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली को मुकाबला खेलना है।
कोहली के खेलने पर अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी खेलने पर किसी भी तरह का अपडेट सामने नहीं आया है। बीते दिनों विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद मुंबई के अलीबाग में देखा गया था। अब देखना यहां दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली सालों बाद फिर से डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करेंगे?
Read More-7 मैच 752 रन… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का घातक प्रदर्शन