Friday, January 2, 2026

फिल्म रिलीज से पहले कंगना रनौत को लगा बड़ा झटका, इस देश में बैन हुई ‘इमरजेंसी’

Emergency: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा है। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बांग्लादेश में रिलीज नहीं होगी। पड़ोसी देश ने फिल्म रिलीज पर बैन लगा दी है। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा भारत में घोषित इमरजेंसी पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली है।

बांग्लादेश में इस वजह से बैन हुई फिल्म

भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों की वजह से पड़ोसी देश ने फिल्म रिलीज पर बैन लगाने का फैसला किया है। एक सूत्र के अनुसार,”बांग्लादेश में इमरजेंसी की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है। यह प्रतिबंध फिल्म की थीम से कम और दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनावपूर्ण संबंधों की वजह से है। फिल्में बांग्लादेशी चरमपंथियों के हाथों मुजीबुर्रहमान की हत्या को भी दिखाया गया है, इसके कारण माना जाता है कि बांग्लादेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया।”

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इसी महीने 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। आपको बता दे बांग्लादेश में कंगना रनौत की फिल्म ही नहीं बल्कि ‘पुष्पा 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्में भी रिलीज नहीं की गई है।

Read More-74 साल की उम्र में भी एक्शन का तड़का लगाएंगे रजनीकांत, जेलर 2 का टीजर हुआ रिलीज

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img