Sunday, January 18, 2026

BGT के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने को तैयार हुए यशस्वी जायसवाल, इस टीम का बन सकते हैं हिस्सा

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं लेकिन टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को काफी लंबे समय से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नहीं देखा गया है। लेकिन बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले भारतीय खिलाड़ियों को आदेश दिया था कि उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने अनिवार्य है जिस कारण अब टीम इंडिया के कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी रणजी ट्रॉफी में हो सकती है। किसी बीच टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी रणजी ट्रॉफी खेलने को राजी हो गए हैं।

रणजी ट्रॉफी खेलेंगे यशस्वी

हाल ही में एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल भी रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में उतरने वाले हैं। यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। इससे पहले यशस्वी जायसवाल भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। यशस्वी जायसवाल मुंबई के अगले राउंड के मुकाबले के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं और वह मुंबई के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।

मुंबई के लिए रोहित करेंगी वापसी

आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भी 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी होने वाली है रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के मुकाबले के लिए वानखेड़े में प्रैक्टिस कर रहे हैं। रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए जिस कारण मुंबई टीम में इस बार यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के अलावा अजिंक्य रहाणे जैसे कई दिग्गज खेलते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि अभी तक मुंबई ने अगले राउंड के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्द ही टीम का चयन हो सकता है।

Read More-बुमराह की गेंदबाजी के आगे नहीं टिकते वर्ल्ड क्रिकेट के डॉन, तारीफ में ये क्या बोल गए गिलक्रिस्ट?

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img