Friday, December 5, 2025

बुमराह की गेंदबाजी के आगे नहीं टिकते वर्ल्ड क्रिकेट के डॉन, तारीफ में ये क्या बोल गए गिलक्रिस्ट?

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तहलका मचा दिया है ऑस्ट्रेलिया के बीचों पर बुमराह की घातक गेंदबाजी देखकर पूरा वर्ल्ड क्रिकेट हैरान रह गया है। ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर ही उनके बल्लेबाजों के जसप्रीत बुमराह ने पसीने छुड़ा दिए हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीख में कसीदे कड़े हैं।

बुमराह को लेकर गिलक्रिस्ट का बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने चौंकाने वाला बयान दिया है। पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने बयान देते हुए कहा “मैं उनकी रेटिंग नहीं कर रहा हूं, वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी जो रेटिंग है उसके लिए कोई संख्या उपयुक्त नहीं है। वह गेंदों के मामले में ब्रैडमैन को भी टक्कर दे देता। यह 99 [ब्रैडमैन की बल्लेबाजी औसत] से बहुत नीचे होता, यदि वे बुमराह का सामना करते।मैं डोनाल्ड को बुमराह में से 35 (बल्लेबाजी औसत के मामले में) दूंगा। आपके पास उसके लिए पर्याप्त उच्च इनाम नहीं हो सकता।”

ऐसा रहा बुमराह का करियर

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वह 205 विकेट ले चुके हैं। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह ने अभी तक भारत के लिए 89 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 149 विकेट दर्ज हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 70 T20 मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ पांच मैच में 31 विकेट लिए और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

Read More-खिलाड़ियों के साथ विदेशी दौरे पर नहीं जा सकेंगी पत्नियां, भारतीय क्रिकेटरों को लेकर BCCI ने जारी किया नया नियम

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img