Friday, November 14, 2025

सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह को रोका गया सीएम आवास के बाहर,धरने पर बैठे आप नेता

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में इस समय सियासत काफी तेज हो गई है। बीजेपी ने सीएम हाउस को शीशमहल करार दिया है। बीजेपी के लगाए हुए आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने करारा जवाब दिया है। आम आदमी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज बुधवार को सीएम आवास पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने कहा कि वह मीडिया के साथ सीएम आवास जाएंगे और वहां पर सोने की टॉयलेट और स्विमिंग पुल देखेंगे। लेकिन इससे पहले ही सीएम आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई थी। यह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। दोनों नेताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी गई थी।

आप नेताओं को रोका गया सीएम आवास के बाहर

संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को 6 फ्लाइट मार्ग पर स्थित सीएम आवास पर जाने से रोक दिया गया यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। सीएम आवास के बाहर रोके जाने पर वहीं पर बैठकर सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह धरने पर बैठ गए। भारद्वाज ने कहा कि हमें क्यों रोका जा रहा है। हम अंदर जाकर दिखाना चाहते हैं कि बीजेपी बताएं कहां पर सोने का टॉयलेट बना है और स्विमिंग पूल बना है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब हम सीएम आवास जनता को दिखाने के लिए आए तो हमें क्यों रोका जा रहा है। हम यह दिखाना चाहते हैं बीजेपी झूठे आरोप लगाती है।

पीएम आवास के लिए रवाना हुए दोनों नेता

इस दौरान पुलिस और आप नेताओं के बीच काफी तीखी झड़प देखने को मिली है। आप नेताओं ने कहा कि भाजपा के पोल खुल गई है कि वह झूठ बोलती है। जब दोनों आप नेताओं को अंदर नहीं जाने दिया गया तो सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह सेंट्रल विस्टा में बना रहे पीएम आवास के लिए रवाना हो गए।

Read More-‘मुझे फिर से मुख्यमंत्री आवास से निकाल कर बाहर फेंक दिया…’,CM आतिशी का बड़ा दावा

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img