Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के टूर्नामेंट में कई टीमों के कप्तानों में बदलाव होने वाले हैं क्योंकि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का इवेंट रखा गया था। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अभी कप्तान बदलने वाला है। आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिसमें विराट कोहली ने बल्कि इस बल्लेबाज को कप्तानी देने की बात की जा रही है।
कौन होगा आरसीबी का नया कप्तान?
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बनने की रेस में युवा बाले बाल रजत पाटीदार का नाम आ रहा है। आरसीबी रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 के लिए नया कप्तान घोषित कर सकती है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रजत पाटीदार कप्तानी भी कर चुके हैं और उन्हें मध्य प्रदेश का कप्तान बनाया गया था। हालांकि अभी तक आरसीबी की तरफ से नए कप्तान को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई है।
कोहली को लेकर चल रही थी चर्चाएं
कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर भी चर्चा तेजी से चल रही थी बताया जा रहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के तौर पर विराट कोहली फिर से नजर आ सकते हैं विराट कोहली एक बार फिर से आईपीएल 2025 में आरसीबी की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी आईपीएल 2025 में किस खिलाड़ी को अपना नया कप्तान बनती है।