Sunday, January 25, 2026

छत्तीसगढ़ में जवानों की गाड़ी को नक्सलियों ने बारूद से उड़ाया, 8 जवान शहीद

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जवानों से भरी पिकअप वाहन को बारूद सुरंग से उड़ा दिया है। इस हमले में नौजवानों की मौत हुई है। नक्शा प्रभावित कुटरु से बेदरे मार्ग पर करकेली के पास नक्सलियों ने जवानों से भरी पिकअप वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है। एडीजे नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने शहीद हुए जवानों की पुष्टि की है। वहीं कुछ जवान घायल हुए हैं। वही बस्तर आईजी ने बताया कि कुल नौ लोग मारे गए हैं जिसमें से 8 DRG जवान है और एक पिकअप वाहन का ड्राइवर है।

वाहन में सवार थे 15 से ज्यादा जवान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन में 15 से ज्यादा जवान सवार थे जो नक्सल विरोधी अभियान से वापस कैंप लौट रहे थे। नक्सलियों ने पहले से ही जवानों को निशाना बनाने के लिए बारूदी सुरंग बिछा रखा था जिसकी चपेट में आकर हमारे जवान शहीद हो गए हैं। फिलहाल घटना स्थल पर एंबुलेंस और जवानों की टीम रवाना हो चुकी है।

बेहद खौफनाक था विस्फोट

बताया जा रहा है कि विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास विस्फोट किया गया, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। हमला इतना खौफनाक था कि विस्फोट वाली जगह एक बड़ा गड्ढा हो गया।एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर यह सबसे बड़ा हमला है।

Read More-प्रेमिका से मिलने के लिए सीमा पार गए बादल बाबू को पाकिस्तान पुलिस ने किया गिरफ्तार, मां ने लगाई रिहाई की गुहार

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img