Friday, December 5, 2025

BGT जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया गावस्कर का अपमान, फिर मानी गलती

Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलेन बॉर्डर के नाम को मिलकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रखी गई थी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को हरा दिया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का अपमान किया है जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने अपनी गलती भी मानी है।

ऑस्ट्रेलिया ने किया गावस्कर का अपमान

5 मैच की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 3- 1 से हरा दिया है। सिडनी टेस्ट मैच को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम टेस्ट सीरीज हो गई है। इस दौरान जब ऑस्ट्रेलिया एक कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी दी गई तब स्टेज पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर ही मौजूद थे। जबकि आस्ट्रेलिया ने सुनील गावस्कर को नहीं बुलाया जबकि सुनील गावस्कर बाउंड्री के पास ही खड़े थे। बाद में सुनील गावस्कर नेस मामले पर कहा “मुझे प्रजेंटेशन को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया।”

ऑस्ट्रेलिया ने मानी गलती

जब इस मामले पर विवाद शुरू हुआ तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गलती मानी है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा “हम इस बात को मानते हैं कि एलन बॉर्डर के साथ-साथ सुनील गावस्कर भी स्टेज पर होते तो ज्यादा बेहतर होता।” ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पिछले एक दशक के बाद भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है।

Read More-कंगारुओं से अकेले लड़े जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया के लिए बने वन मैन आर्मी, नहीं जीता पाए BGT

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img