कोहली ने ऑस्ट्रेलिया फैंस को याद दिलाया सैंडपेपर कांड, दिया मुंह तोड़ जवाब, देखें वीडियो

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया फैंस को मुंहतोड़ जवाब दिया है और सैंडपेपर कांड याद दिलाया है।

268
virat kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए हैं इस दौरान विराट कोहली काफी ज्यादा चर्चा में भी रहे हैं। क्योंकि टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया टीम के युवा खिलाड़ी के बीच काफी तीखी बहस हो गई थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया फैंस विराट कोहली को ट्रोल कर रहे थे। फिर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया फैंस को मुंहतोड़ जवाब दिया है और सैंडपेपर कांड याद दिलाया है।

कोहली ने याद दिलाया सैंड पेपर कांड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में हुए टेस्ट मैच के दौरान इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली जब फील्डिंग कर रहे होते हैं तब वह ऑस्ट्रेलिया फैंस की ओर अपनी जेब खाली होने का इशारा करते हैं। इस दौरान विराट कोहली अपनी जेब खाली होने का ऑस्ट्रेलियाई फैंस को दिखाते हैं और उनके पास सैंडपेपर न होने का इशारा करते हैं। विराट कोहली के यह सभी इशारे ऑस्ट्रेलिया को सैंडपेपर कांड याद दिलाते हैं।

2018 में हुआ था सैंडपेपर कांड

साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज हुई थी यह टेस्ट सीरीज क्रिकेट इतिहास की सबसे चर्चित टेस्ट सीरीज रही थी क्योंकि इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बेईमानी का खुलासा सरेआम हुआ था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को सैंड पेपर का प्रयोग करते हुए देखा गया था। सैंड पेपर का प्रयोग करना है आईसीसी के नियम के अनुसार बाल टेम्परिंग के अंतर्गत आता है जिस कारण ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध भी लग गया था और यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना थी।

Read More-भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म