Tuesday, December 23, 2025

रोहित ने मेलबर्न में खेला आखिरी टेस्ट मैच? हिटमैन की वापसी पर यह क्या बोले गावस्कर

Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच सिडनी में चल रहे आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ही बाहर कर दिया गया। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। जिसमें सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की वापसी पर अपनी राय रखी है।

रोहित की वापसी पर क्या बोले गावस्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बयान देते हुए कहा “मेरी नजर में अब अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए क्वालीफाई नहीं करता है तो मेलबर्न में हुआ मैच रोहित शर्मा के करियर का आखिरी टेस्ट रहा। अब चयनकर्ता एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश में होंगे जो 2025-2027 WTC शेड्यूल का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सके।”

रोहित के संन्यास पर सस्पेंस

रोहित शर्मा 38 साल के हैं और वह रिटायरमेंट के बिल्कुल करीब है लेकिन रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है अब तो रोहित शर्मा को टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया है जो रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरों को और भी ज्यादा हवा दे रहा है। हालांकि रोहित शर्मा और बीसीसीआई मैं संन्यास की खबरों को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है जिस कारण रोहित शर्मा के संन्यास की खबरों पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है।

Read More-पहले दिन की आखिरी गेंद पर जमकर हुआ बवाल, बुमराह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दिया मुंहतोड़ जवाब

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img