Tuesday, December 23, 2025

सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, इस स्टार तेज गेंदबाज को लगी चोट

Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज अब खत्म होने वाली है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में कल खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के पास सिडनी टेस्ट जीत का सीरीज बचाने का मौका है। सिडनी टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही बुरी खबर सामने आई है क्योंकि भारतीय टीम ये तेज गेंदबाज अचानक चोटिल हो गया है।

चोटिल हुआ ये गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन सिडनी टेस्ट से पहले आकाशदीप ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि आकाशदीप चोटिल हो गए हैं। जिस कारण आकाशदीप को सिडनी टेस्ट से भी बाहर रहना पड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो भारती मैनेजमेंट की दिक्कत बढ़ सकती हैं।

बुमराह पर पड़ेगा वर्कलोड

अगर आकाशदीप टेस्ट सीरीज की आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो जाते हैं तो भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह का वर्क लोड मैनेजमेंट करने की सबसे बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि मेलबर्न टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 53.2 ओवर गेंदबाजी की थी। क्योंकि जसप्रीत बुमराह को अभी तक टीम इंडिया के अन्य गेंदबाजों से उस तरह का साथ नहीं मिला है जिस तरह से पूरे सीरीज में गेंदबाजी करते आए हैं।

Read More-बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में रचना इतिहास, तोड़ दिया अश्विन का ऑल टाइम रिकॉर्ड

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img