Tuesday, December 23, 2025

गौतम गंभीर को बीसीसीआई नहीं बनना चाहती थी हेड कोच, BGT के बीच हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल T20 विश्व कप 2024 के विजेता बनने के बाद खत्म हो गया था जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का चयन किया था। लेकिन गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं इसी बीच गौतम गंभीर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।

मजबूरी में गौतम गंभीर बने थे कोच

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया “एक टेस्ट मैच बचा है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी है। अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो गौतम गंभीर की स्थिति भी सुरक्षित नहीं होगी।वह कभी भी बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं थे (वीवीएस लक्ष्मण थे) और कुछ जाने-माने विदेशी नाम तीनों प्रारूप के कोच नहीं बनना चाहते थे। इसलिए वह एक समझौता थे, जाहिर है कुछ अन्य मजबूरियां भी थीं।”

खराब रहा टीम इंडिया का रिकॉर्ड

गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा खराब रहा है क्योंकि टीम इंडिया को पहली बार अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्विफ्ट का सामना करना पड़ा था और भारतीय टीम का घर में लगातार 12 साल से टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी टूट गया था। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

Read More-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा की वापसी चाहते थे गौतम गंभीर, सिलेक्टर्स ने नहीं मानी बात

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img