Wednesday, December 3, 2025

देश भर में नए साल की धूम! पीएम मोदी ने दी देश को नव वर्ष की शुभकामनाएं

Happy New year 2025 Celebration: देश भर में नए साल की धूम देखने को मिल रही है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक नए साल का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। आज से साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। नव वर्ष पर देश के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। गंगा आरती में भी भक्तों की भारी भीड़ दिखी है। वहीं नए साल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम मोदी ने देश को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

नए साल के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ,”यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए। सभी को उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।” वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए लिखा,”आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह साल आप सभी के लिए सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही मेरी मंगलकामना है।”

योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशभर को नए साल की बधाई दी। सीएम योगी ने कहा, “साल 2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी।डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है। डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है।” नए साल के मौके पर देशभर के मंदिरों में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है।

Read More-‘पूरा साल दुर्भाग्य से भरा रहा’ मणिपुर हिंसा के लिए सीएम बीरेन सिंह ने मांगी माफी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img