Friday, January 23, 2026

कुवैत पहुंचे पीएम मोदी, तुरही बजाकर किया गया जोरदार स्वागत

PM Modi Kuwait Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर कुवैत गए हुए हैं। पीएम मोदी कुवैत पहुंच चुके हैं जहां पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने कुवैत पहुंचे ही भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत पहुंचने के बाद वहां रह रहे प्रवासियों में खुशी की लहर है।

भारतीय समुदाय ने किया जोरदार स्वागत

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को कुवैत पहुंचे जहां पर उन्होंने भारतीय प्रवासियों से मुलाकात। भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का तुरही बजाकर स्वागत किया। वही एक भारतीय प्रवासी ने कहा कि,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा दर्शन देखा। यह बहुत गर्व का क्षण है यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। अपनी पूरी टीम की ओर से हम प्रधानमंत्री मोदी के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने हमसे हमारे नाम पूछे। हम बहुत खुशहैं।”

43 साल बाद भारत के पीएम पहुंचे कुवैत

पीएम मोदी से पहले इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। पीएम मोदी का यह दौरा किसी प्रधानमंत्री की ओर से 43 साल के बाद हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत सिटी में 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से भी मुलाकात की। पीएम मोदी का यह दौरा रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रमुख फोकस होगा।

Read More-‘माफी मांगे अमित शाह…’, अंबेडकर वाले बयान पर मायावती ने की विरोध प्रदर्शन की घोषणा

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img