Wednesday, December 3, 2025

‘अगर हमने दो-चार हाथ दे दिए होते तो…’, राहुल गांधी को लेकर क्या बोल गए मनोज तिवारी

Manoj Tiwari On Rahul Gandhi: गुरुवार संसद के बाहर सांसदों के बीच धक्का -मुक्की हुई। जिसमें दो सांसद घायल हो गए। बीजेपी ने राहुल गांधी पर बीजेपी के संसद पर धक्का देने का आरोप लगाया है और एफआईआर भी दर्ज कर दी है। वही धक्का-मुक्की कांड पर अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा में आ गया है। मनोज तिवारी ने बताया कि इस घटना के वह खुद प्रत्यक्षदर्शी हैं।

‘मैं इस घटना का चश्मदीद हूं ‘

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने धक्का मुक्की कांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,”क्या राहुल गांधी खुद की तुलना बी आर अंबेडकर से कर रहे हैं? यह कांग्रेस द्वारा बाबा साहब का एक और अपमान है। या वहीं राहुल गांधी है जो अध्यादेश फाड़ सकते थे लेकिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का स्मारक नहीं बना सकते। राहुल गांधी को खुद की तुलना बाबा भीमराव अंबेडकर से करने में शर्म आनी चाहिए। आपने एक सांसद को धक्का दिया आपकी टीम ने एक आदिवासी बेटी को धक्का दिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी। मैं खुद अपनी आंखों से यह घटना देखी है। राहुल गांधी ने प्रताप सारंगी को धक्का दिया।”

राहुल गांधी को लेकर क्या बोले बीजेपी सांसद

राहुल गांधी को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि, ‘अगर हम राहुल गांधी जी को दो-चार हाथ दे दिए होते तो हमारी पार्टी और हमारा भी अपमान होता है। हम पर भी कार्रवाई होती।’आपको बता दे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भाजपा के सांसदों को धक्का देने और उन्हें घायल करने का आरोप है। इस मामले को लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने इस घटना का संज्ञान लिया है।

Read More-हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री का हुआ निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img