Rohit Sharma: अंतरराष्ट्रीय t20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा क्रिकेट के दो फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तानी कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय वनडे फॉर्मेट और t20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया तौर पर चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रही है इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है जिसे सुनकर भारतीय फैंस मायूस हो गए हैं।
कप्तानी छोड़ देंगे रोहित
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमें सुनील गावस्कर ने दावा करते हुए कहा है कि रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ सकते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने कहा रोहित शर्मा बहुत ही ईमानदार क्रिकेटर हैं और वह टीम इंडिया की बहुत ही ज्यादा परवाह करते हैं वह टीम इंडिया पर कभी भी बोझ नहीं बनना चाहते। अगर वह अगले कुछ मैच में रन नहीं बना पाते हैं तो वह खुद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सकती हैं।
बुरे दौर से गुजर रहे रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय अपने क्रिकेट करियर के सबसे बुरे दौर से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि रोहित शर्मा ना तो कप्तानी में टीम इंडिया को जीत दिला पा रहे हैं और ना ही बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी टीम इंडिया सिर्फ एक मैच जीत पाई है जिसमें जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी।
Read More-अनिल कुंबले के सबसे बड़े रिकॉर्ड के करीब थे अश्विन, फिर भी ले लिया संन्यास