मोहम्मद आमिर ने फिर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, टी20 वर्ल्ड कप के लिए की थी वापसी

इमाद वसीम के संन्यास के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है क्योंकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी बड़ा फैसला लिया है मोहम्मद आमिर ने अपने क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

23
Mohammad Amir

Mohammad Amir Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम ने पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका दिया है क्योंकि 35 साल की उम्र में इमाद वासिम ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। इमाद वसीम के संन्यास के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है क्योंकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी बड़ा फैसला लिया है मोहम्मद आमिर ने अपने क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

मोहम्मद आमिर ने लिया संन्यास

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने संन्यास की घोषणा कर दी है। मोहम्मद आमिर अपने क्रिकेट करियर को खत्म करने का फैसला ले रहे हैं। मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया पर लिखा “ सोच समझने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मुश्किल फैसला लिया है। ये फैसला लेना आसान नहीं था। मुझे लगता है कि युवा पीढ़ी के लिए ये ठीक समय है। इस सपोर्ट के लिए मैं PCB का, अपने परिवार का और दोस्तों का शुक्रिया अदा करता हूं।”

रिटायरमेंट से की थी वापसी

मोहम्मद आमिर ने साल 2020 में पाकिस्तान के लिए क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके थी लेकिन साल 2024 के t20 विश्व कप में खेलने के लिए मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी की थी और रिटायरमेंट तोड़कर वापस आए थे। मार्च में मोहम्मद आमिर की वापसी पाकिस्तान टीम में हुई थी लेकिन फिर वह T20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए इसके बाद एक बार फिर से उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Read More-‘नहीं हो रहा स्विंग…’ गाबा की पिच से परेशान हुए जसप्रीत बुमराह, देखें वीडियो