ऑस्ट्रेलिया दौरे में फैंस पर लगा बैन? BCCI ने इस वजह से लिया इतना बड़ा फैसला

किसी अन्य देश में मैच खेलने जाती है तब टीम इंडिया के फैंस भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए वहां पहुंचते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया के कई फैंस गए हुए हैं लेकिन अचानक बीसीसीआई ने फैंस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

49
Ind vs Aus

Ind vs Aus: भारत में क्रिकेट की दीवानगी अलग ही तरह से देखने को मिलती है भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा लोकप्रिय की जाती है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भारतीय फैंस बहुत ही ज्यादा प्यार देते हैं जब भी भारतीय टीम भारत के अलावा किसी अन्य देश में मैच खेलने जाती है तब टीम इंडिया के फैंस भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए वहां पहुंचते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया के कई फैंस गए हुए हैं लेकिन अचानक बीसीसीआई ने फैंस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

फैंस पर क्यों लगा बैन?

बताया जा रहा है कि मंगलवार को जब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस करने पहुंचे थे तब उनको देखने के लिए स्टेडियम में 5 हजार से भी अधिक संख्या में फैंस पहुंच गए। लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं जिस कारण बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है बताया जा रहा है कि अब भारतीय क्रिकेट टीम के सभी अभ्यास सेशन में कोई भी फैन नहीं होगा। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में फैंस पर बैन लगा दिया गया है। लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

6 दिसंबर से होगा दूसरा टेस्ट

पहले टेस्ट मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरने वाली है जहां पर भारतीय टीम 6 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी अगर टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए टीम इंडिया की राह और भी आसान हो जाएगी और सीरीज में भी टीम इंडिया आगे चली जाएगी।

Read More-जिगरी दोस्त से मिलने पहुंचे सचिन तेंदुलकर, हालत ऐसी की कुर्सी से उठने में भी हो रही दिक्कत