चेन्नई में ही रहना चाहते थे दीपक चाहर, बताया किस वजह से छूटा सीएसके का साथ

दीपक चाहर मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 खेलेंगे। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने पर दीपक चाहर में बड़ा बयान दिया है और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी ये बड़ी बात कही है।

78
Deepak Chahar

Deepak Chahar: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर आईपीएल के पिछले कई सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और दीपक चाहर का खास रिश्ता रहा है लेकिन आईपीएल 2025 में दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हो गए हैं अब दीपक चाहर मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 खेलेंगे। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने पर दीपक चाहर में बड़ा बयान दिया है और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी ये बड़ी बात कही है।

क्या बोले दीपक चाहर?

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान दीपक चाहर से चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने को लेकर सवाल किए गए तब उन्होंने जबाव देते हुए कहा “माही भाई ने मुझे हमेशा से ही सपोर्ट किया, और इसलिए मैं सीएसके में रहना चाहता था। लेकिन जब मेरा नाम ऑक्शन के दूसरे दिन आया, तो मुझे समझ में आ गया कि सीएसके के पास कम फंड है, और फिर भी उन्होंने 9 करोड़ रुपये तक बोली लगाई, जबकि उनके पास कुल 13 करोड़ का बजट था। पिछले साल मेरा नाम पहले आया था, इसलिए सीएसके में लौटना आसान था, लेकिन इस बार स्थिति अलग थी।”

मुंबई ने दीपक चाहर को खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग में दीपक चाहर पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं क्योंकि आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने 9 करोड रुपए की बोली लगाकर खरीदा है। जिस कारण चेन्नई और दीपक चाहर का साथ छूट गया है

Read More-पहले टेस्ट के बाद अभ्यास मैच में भी पिटे कंगारू, भारत ने 5 विकेट से जीता मैच