Surabhi Jyoti: टेलीविजन की ‘नागिन’ कहीं जाने वाली सुरभि ज्योति की शादी को एक महीना हो चुका है। सुरभि ज्योति ने एक महीने पहले अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी की थी। शादी के एक महीना पूरे होने पर सुरभि ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सभी रस्मों की झलक दिखाई है।
सुरभि ज्योति ने शेयर किया शादी का वीडियो
कुबूल है और नागिन जैसे टीवी सीरियल में नजर आने वाली सुरभि ज्योति ने शादी का एक महीना पूरे होने पर अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुरभि ज्योति दुल्हन के लाल जोड़े में नजर आ रही हैं। जिसमें वह कभी भावुक होती हुई दिख रही है तो कभी खुश होती हुई नजर आ रही हैं इस वीडियो में वरमाला से लेकर सभी रस्मों को दिखाया गया है। सुरभि ज्योति के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और ढेर सारा प्यार भी लूटा रहे हैं। सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर को सुमित सूरी के साथ शादी की थी।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
सुरभि ज्योति का वर्क फ्रंट
सुरभि ज्योति के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ऊ पंजाबी भाषा की फिल्म ‘एक कुड़ी पंजाब दी’,’रौला पर गया’ ‘मुंडे पटियाले दे’ के साथ-साथ पंजाबी टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि ने असली पहचान ‘कुबूल है’ टीवी सीरियल में जोया फारूकी का किरदार निभा कर मिली थी इसके बाद इन्होंने ‘नागिन 3’ टीवी सीरियल में बेला का किरदार निभाया था।
Read More-लाल प्लेन लहंगे में दूसरी बार दुल्हन बनी अदिति राव हैदरी, एक्ट्रेस ने फिर रचाई शादी