RCB से अलग होने के बाद इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अलग होने के बाद मोहम्मद सिराज का दर्द चलता है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट साझा किया है।

116
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: टीम इंडिया की युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आते थे। इसलिए काफी लंबे समय से मोहम्मद सिराज आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल 2024 से पहले मोहम्मद सिराज और आरसीबी का साथ छूट गया है। क्योंकि मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने रिलीज करने के बाद मेगा ऑक्शन के दौरान रिटेन नहीं किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अलग होने के बाद मोहम्मद सिराज का दर्द चलता है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट साझा किया है।

इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बिताए गए कई लम्हों का वीडियो शेयर किया है। जिसे शेयर करने के बाद मोहम्मद सिराज भावुक होती नजर आए मोहम्मद सिराज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा “मेरी प्रिय आरसीबी के लिए, सात साल आरसीबी के साथ मेरे दिल के बहुत करीब हैं। जैसे ही मैं आरसीबी शर्ट में अपने समय को याद करता हूं तो मेरा दिल कृतज्ञता, प्यार और भावना से भर जाता है। जिस दिन मैंने पहली बार आरसीबी की जर्सी पहनी थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारे बीच ऐसा बॉन्ड बनेगा।”

गुजरात में शामिल हुए मोहम्मद सिराज

मेगा ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज पर 12.25 करोड़ तक की बोली लगाई जिसके बाद आरसीबी से मोहम्मद सिराज को लेकर आरटीएम फिर से वापस शामिल करने के लिए आईटीएम का प्रयोग करने के लिए पूछा गया लेकिन आरसीबी ने साफ तौर पर मना कर दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया। अब आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज गुजरात के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। मोहम्मद सिराज साल 2018 से आरसीबी का हिस्सा बने हुए थे आरसीबी के फैंस भी मोहम्मद सिराज के जाने के बाद काफी नाखुश दिखे हैं।

Read More-RCB ने इस खतरनाक गेंदबाज पर खेला दांव, करोड़ों देकर किया शामिल