बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही दिन हुआ बवाल, मार्नस लाबुशेन और सिराज की हो गई बहस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबले के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन ही विवाद हो गया है जहां पर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बहस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से हो गई।

8
ind vs aus

Ind vs Aus: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 नवंबर से शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं और उन्होंने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबले के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन ही विवाद हो गया है जहां पर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बहस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से हो गई।

सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बीच हुई बहस

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे उस समय मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। बल्लेबाजी के दौरान गेंद मार्नस लाबुशेन के बिल्कुल पास में गिरती है। लेकिन वह क्रीज से बाहर होते हैं। इसी दौरान मोहम्मद सिराज गेंद उठाकर उन्हें रन आउट करना चाहते हैं तभी वह गेंद पर बल्ला मार देते हैं जिस गेंद दूर चली जाती है।मार्नस लाबुशेन की इस हरकत पर मोहम्मद सिराज भड़क जाते हैं और अंपायर से भी अपील करते हैं लेकिन अंपायर ने इसमें कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद मोहम्मद सिराज मार्नस लाबुशेन से बहस करते हुए नजर आए।

पहले दिन गिरे 7 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के सभी बल्लेबाज 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गए इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भी 67 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट गवा दिए। लेकिन अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम 83 रन से पीछे चल रही है और भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार वापसी कराई है।

Read More-IPL 2025 से पहले RCB ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस स्टार बल्लेबाज को मिली कमान