Friday, December 26, 2025

‘पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलना चाहते हैं कोहली…’ शोएब अख्तर ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना है लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान जाने को राजी नहीं है जिस कारण विवाद बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने की मांग कर रहा है जबकि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है। जिसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।

शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी पर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खेलने पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा “यह सब सरकारों पर निर्भर करता है, इसका बीसीआई से ज्यादा लेना-देना नहीं है। विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं। पाकिस्तान भी विराट को अपने देश में खेलते देखना चाहता है। सोचिए, अगर उन्होंने पाकिस्तान में शतक बनाया तो यह उनके करियर का खास पल होगा। पाकिस्तान को हमेशा से यह टैग मिला है कि वह बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी नहीं कर सकता। अगर यह चैंपियंस ट्रॉफी होती है, तो यह बड़े इवेंट्स के लिए रास्ता खोलेगी।”

पाकिस्तान में बहुत तगड़ी है विराट की फैन फॉलोइंग

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पूरी दुनिया में बहुत ही अच्छी फैन फॉलोइंग है। आपको बता दे कि विराट कोहली को पाकिस्तान में भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस का सपना है कि विराट कोहली पाकिस्तान में आकर एक बार जरूर खेलें। हालांकि अभी तक टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है।

Read More-पर्थ टेस्ट में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? इंजरी पर आया पड़ा अपडेट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img