Monday, December 22, 2025

रोहित शर्मा के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार पिता बने हिटमैन, सूर्यकुमार यादव ने दी बधाई

Rohit Sharma: रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदह प्रेग्नेंट थी। बताया जा रहा था कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका जल्द ही अपने बच्चों का स्वागत करने वाली है इसी बीच एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है क्योंकि रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं इस बात की जानकारी भारतीय T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दी है।

दूसरी बार पिता बने रोहित शर्मा

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने खुलासा करते हुए बताया था कि वह निजी कारण की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे। इसके बाद बताया जा रहा था कि वहां दूसरी बार पिता बन गए हैं अब एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा के घर में एक बार फिर से किलकारी गूंज उठी है। क्योंकि रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन चुके हैं और उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि दूसरी बार पिता बनने को लेकर रोहित शर्मा या उनकी पत्नी रितिका सजदेह की तरफ से किसी तरह की कोई अपडेट नहीं दी गई है।

सूर्या ने दी बधाई

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी T20 मैच में शानदार जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा को ढेर सारी बधाई दी है और उन्होंने कहा “रोहित शर्मा और उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई। यह एक अच्छे दिन बहुत बढ़िया खबर सुनने को मिली है. मुंबई इंडियंस के परिवार से एक और खिलाड़ी (तिलक वर्मा) ने रन बनाए हैं, जो बहुत अच्छी बात है। मैं रोहित को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं।”

Read More-भारत में शिफ्ट होगी चैंपियंस ट्रॉफी! छीन सकती है पाकिस्तान से मेजबानी?

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img