रोहित शर्मा के बाद कौन संभालेगा टीम इंडिया की टेस्ट में कमान? इस दिग्गज ने बताया फ्यूचर कप्तान का नाम

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने बयान में भारतीय टीम के फ्यूचर कैप्टन को लेकर बात की है। जिसमें मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा के बाद आने वाले भविष्य में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के बारे में बताया है।

53
rohit sharma and rishabh pant

Team India: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा क्रिकेट के सभी प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान बन गए थे लेकिन रोहित शर्मा ने भारत को T20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था इसके बाद रोहित अब भारतीय वनडे टीम और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने बयान में भारतीय टीम के फ्यूचर कैप्टन को लेकर बात की है। जिसमें मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा के बाद आने वाले भविष्य में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के बारे में बताया है।

कौन होगा भारत का फ्यूचर कैप्टन?

हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम की टेस्ट में कप्तानी पर बातचीत करते हुए ऋषभ पंत को टीम इंडिया का फ्यूचर कैप्टन बताया है। मोहम्मद कैफ ने कहा “मौजूदा टीम में केवल ऋषभ पंत ही टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार हैं। वह इसके योग्य हैं, जब भी उन्होंने खेला है, उन्होंने भारतीय टीम को आगे रखा है। वह जिस भी नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए तैयार रहते हैं। चाहे इंग्लैंड हो ऑस्ट्रेलिया हो या साउथ अफ्रीका, चाहे सीमिंग पिच हो या स्पिनिंग पिच, उन्होंने सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया।”

सबसे बड़े मैच विनर बना रहे पंत

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने क्रिकेट करियर में एक बार फिर से शानदार वापसी की है। ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए एक मैच विनर साबित हो रही है न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने अकेले टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और आखिरी मुकाबले में भी ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन वह भारत को नहीं जिता पाए। इसके अलावा उन्होंने इस सीरीज में एक 99 रन की पारी भी खेली थी।

Read More-रिलीज होने के बाद पंजाब से नाराज हुए अर्शदीप सिंह? सोशल मीडिया से किया अनफॉलो