Sunday, December 21, 2025

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद शानदार है इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड, फिर भी नहीं मिला टीम में मौका

Ind vs Aus Test Series: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच कुछ दिनों बाद टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का भी ऐलान कर दिया है। जिसमें बीसीसीआई ने कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज बड़े अंतर के साथ जितनी है। लेकिन बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को मौका ना देकर बड़ी गलती कर दी है क्योंकि इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ही शानदार था।

इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मौका नहीं दिया है जबकि चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ही शानदार रहा है। चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 25 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें चेतेश्वर पुजारा 2074 रन बना चुके हैं और इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच शतक और 11 अर्ध शतक भी लगाए हैं। एक्टिव भारतीय खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

सचिन तेंदुलकर है पहले बल्लेबाज

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। क्योंकि सचिन तेंदुलकर ने 39 मैच में 3630 रन बनाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर जीपीएस लक्ष्मण है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैच में 2434 रन बनाए हैं। इसके बाद राहुल द्रविड़ ने 32 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2143 रन अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में बनाए। फिर चौथे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा का नाम आता है।

Read More-पहली बार भारतीय सरजमीं पर विपक्षी टीम ने किया क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड ने टेस्ट में रचा इतिहास

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img