Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2024 में कप्तान भी बना दिया था। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 की चैंपियन बनी थी। लेकिन इसके बाद भी कप्तान श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया है। जिसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
कोलकाता ने क्यों श्रेयस अय्यर को किया रिलीज?
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सीईओ वेंकी मैसूर से इंटरव्यू के दौरान जब श्रेयस अय्यर को बाहर करने को लेकर सवाल किए गए तब उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा “वह हमारी लिस्ट में नंबर वन पर थे, क्योंकि वह कप्तान हैं और हमें लीडरशिप के इर्द-गिर्द सबकुछ बनाना है और हमने उन्हें इसके लिए खासकर 2022 में चुना था। दुर्भाग्य से वह 2023 में चोटिल थे. जब वह वापस आए तो उन्हें उनकी कप्तानी वापस मिल गई। हमने साफ कर दिया था कि आपके आने के बाद यह आपकी होगी। इसलिए वह अभिन्न हिस्सा रहे। उन्होंने शानदार काम किया।”
कोलकाता बनी थी चैंपियन
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेले थे जिसमें कोलकाता को जो मैच में जीत मिली थी जबकि तीन मुकाबले में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मुकाबले भी खेला था। इसके बाद फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी और कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बन गई थी।
Read More-RCB की रिटेंशन लिस्ट ने चौंकाया, मैक्सवेल और सिराज को किया रिलीज, सिर्फ इन 3 भारतीयों पर जताया भरोसा