Ind vs NZ Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दुनिया की सबसे खतरनाक टीम में से एक है। भारतीय टीम इस समय पिछले कुछ समय से अपने घरेलू सर जमीन पर क्रिकेट खेल रही है। बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अब भारतीय दौरे पर है जहां पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें न्यूजीलैंड ने दोनों टेस्ट मुकाबले में भारत को हरा दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम का 12 साल से कायम रिकॉर्ड टूट गया है।
न्यूजीलैंड ने जीती टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम में पहले टेस्ट मुकाबले में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है और न्यूजीलैंड ने 113 रन से दूसरे टेस्ट मुकाबले में बड़ी जीत हासिल की है इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम को ऐसे टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।
टूटा 12 साल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2012 से लगातार अपने घरेलू मैदान पर अजय बनी हुई थी क्योंकि भारतीय टीम ने साल 2012 से अभी तक लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थी जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को टेस्ट सीरीज में हराकर इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और भारतीय टीम को 12 साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज में हार मिली है। साल 2012 में आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने घरेलू मैदान पर गंवाई थी।
Read More-किंग कोहली की कमजोरी बन रहे स्पिनर्स! 26 पारियों में 21 बार बन चुके हैं शिकार