एक ओवर में पांच छक्के लगाने के बाद संजू सैमसन ने किया बड़ा खुलासा, पहले से ही कर रखा था प्लान

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे t20 मुकाबले में संजू सैमसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय t20 करियर का पहला शतक लगाया है और इस मुकाबले में संजू सैमसन ने एक ओवर में लगातार पांच छक्के भी जड़े हैं।

131
sanju samson

Sanju Samson: बांग्लादेश के खिलाफ t20 सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने संजू सैमसन को ओपनिंग पर मौका दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ पहले और दूसरे t20 मुकाबले में संजू सैमसन टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिला रहे थे लेकिन वह लंबी पारी में उसे तब्दील नहीं कर पा रहे थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे t20 मुकाबले में संजू सैमसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय t20 करियर का पहला शतक लगाया है और इस मुकाबले में संजू सैमसन ने एक ओवर में लगातार पांच छक्के भी जड़े हैं।

संजू ने जड़े पांच छक्के

तीसरे t20 मुकाबले में बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाज रिशाद हुसैन के एक ओवर में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने लगातार पांच छक्के जड़ दिए हैं और उनके ओवर में 30 रन बटोर लिए। इसी के साथ संजू सैमसन भारत के लिए एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाने के बाद संजू सैमसन ने इंटरव्यू में बताया कि “इसकी एक लंबी कहानी है। मैं पिछले एक साल से ऐसा कुछ (एक ओवर में पांच छक्के) करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं इसका पीछा कर रहा था और यह आज हो गया।”

40 गेंद में पूरा किया शतक

बांग्लादेश के खिलाफ आखरी t20 मैच में संजू सैमसन ने अपना शतक सिर्फ 40 गेंद में पूरा कर लिया था। इसी के साथ संजू सैमसन भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं और इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा है जिन्होंने 35 गेंद में शतक लगाया था। इस दौरान संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 47 गेंद में 111 रन की पारी खेली है। इस पारी के दौरान संजू सैमसन के बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के निकले हैं।

Read More-Ind vs Ban: दिवाली से पहले हैदराबाद में हुआ भारतीय बल्लेबाजों धमाका, T20 मैच में जड़ दिए 297 रन