Thursday, December 4, 2025

बुमराह ने अश्विन से छीना नंबर-1 का ताज, कोहली की हुई टॉप-10 में एंट्री

ICC Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आए हैं जिसमें टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है जिसका फायदा भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बहुत ही बड़ा फायदा हुआ है और जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।

नंबर-1 पर पहुंचे बुमराह

आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बहुत बड़ा फायदा हुआ है और वह आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए हैं। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 870 पॉइंट के साथ नंबर एक का ताज हासिल कर चुके हैं जबकि टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नुकसान हुआ है और वह एक पायदान नीचे दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। हालांकि रविचंद्रन अश्विन के पास 269 पॉइंट हैं। जसप्रीत बुमराह से अश्विन का सिर्फ एक पॉइंट काम है। इससे पहले बुमराह की जगह अश्विन टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज थे।

टॉप 10 मे हुई विराट की एंट्री

अगर बल्लेबाजी रैंकिंग की बात की जाए तो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बड़ा फायदा हुआ है क्योंकि विराट कोहली 6 पायदान ऊपर फिर से टॉप 10 में आ चुके हैं। विराट कोहली आईसीसी की बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच चुकी हैं और दूसरे टेस्ट मैच में दो अर्ध शतक लगाने के बाद यशस्वी जायसवाल रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है और वह 15 नंबर पर पहुंच गए हैं।

Read More-कड़ी सुरक्षा के बीच बेटी को देखते ही गले लग गए Mohammed Shami, इमोशनल कर देगा वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img