गोविंदा के गोली लगने से बेटी का हुआ हाल बेहाल, बदहवास हालत में पापा से मिलने अस्पताल पहुंची टीना

बिना लॉक किया गोविंद रिवाल्वर को साफ कर रहे थे। तभी मिस फायर हो गया और एक गोली उनके पैर के अंगूठे में लग गई। आनन -फानन में गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब गोविंदा की हालत ठीक है।

67
govinda tina ahuja

Govinda: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा सुबह 4:45 हुआ गोविंद कै रिवाल्वर में 6 गोली थी। बिना लॉक किया गोविंद रिवाल्वर को साफ कर रहे थे। तभी मिस फायर हो गया और एक गोली उनके पैर के अंगूठे में लग गई। आनन -फानन में गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब गोविंदा की हालत ठीक है। वही पापा के गोली लगते ही बेटी टीना तुरंत ही अस्पताल पहुंची।

बदहवास हालत में अस्पताल पहुंची टीना

गोविंद को गोली लगने के बाद उनकी बेटी टीना अहुजा पिता पिता से मिलने मुंबई के अस्पताल पहुंची। इस दौरान गोविंदा की बेटी के चेहरे पर मायूसी साफ दिख रही थी। उनके पिता के साथ हुए हादसे के बाद उन पर क्या बीत रही है यह इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। टीना कार में आगे वाली सीट पर सिर झुकाए बैठी दिखी। टीना काफी परेशान दिखी और आंखों पर काला चश्मा और पिंक टीशर्ट के साथ सिर पर सेम कलर की टोपी लगाए हुए नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हादसे के समय घर पर नहीं थी पत्नी सुनीता

जिस समय गोविंदा के साथ या हादसा हुआ उसे समय उनकी पत्नी सुनीता घर पर मौजूद नहीं थी। गोविंदा के भाई कीर्ति भी अपने छोटे भाई का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हेल्थ अपडेट देते हुए कहा की गोली पर के अंगूठे में लगी है। मैं सभी का फैंस का उन्हें इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं।

Read More-गोविंदा के साथ हुआ बड़ा हादसा, रिवाल्वर साफ करते समय लगी गोली, अस्पताल में भर्ती हुए एक्टर