‘नहीं सुधरे तो अंजाम भी तय है…’भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

सीमा पार आतंकवाद की नीति कामयाब नहीं होगी और हरकत का गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। जयशंकर ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि वह ज्ञान भी दिया जो हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र की युद्ध भूमि से दुनिया को मिला था।

89
Jai Shankar

Jai Shankar Speech: भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79 में सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को खुली चेतावनी दे दी है। विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि सीमा पार आतंकवाद की नीति कामयाब नहीं होगी और हरकत का गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। जयशंकर ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि वह ज्ञान भी दिया जो हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र की युद्ध भूमि से दुनिया को मिला था।

जयशंकर ने लगाई पाकिस्तान को फटकार

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि,’कई देश अपने नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण पीछे छूट जाते हैं, लेकिन कुछ देश जानबूझकर ऐसे फैसले लेते हैं जिनके परिणाम विनाशकारी होते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान है। जब यहां राजनीति अपने लोगों में इस तरह की कट्टरता पैदा करती है तो इसकी जीडीपी को केवल कट्टरपंथ और आतंकवाद के रूप में इसके निर्यात के संदर्भ में ही मापा जा सकता है। आज हम देख रहे हैं कि दूसरों पर जो मुसीबतें लाने की कोशिश उसने की है वह उसके अपने समाज को निगल रही है।’

वो अपने कर्मों का फल भुगत रहा है-जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर आगे कहा कि,’वह दुनिया को दोष नहीं दे सकता है यह केवल कर्म है जिसे वह भुगत रहा है। हमने कल इसी मंच पर कुछ अजीबोगरीब बातें सुनी इसीलिए मैं भारत की स्थिति को पूरी तरह स्पष्ट कर देना चाहता हूं। पाकिस्तान की सीमा और पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी और उसके सजा से बचने की कोई उम्मीद नहीं है। इसके विपरीत कृत्यों के निश्चित रूप से परिणाम होंगे।’

Read More-‘सड़कों पर करते नजर आएंगे हरे रामा- हरे कृष्णा…’, कृष्ण जन्मभूमि को लेकर CM योगी का बड़ा बयान